IPL Auction 2018: Teams will battle out for these 5 players | वनइंडिया हिंदी

2018-01-26 30

Hope and despair will walk hand in hand when some of the world cricket's biggest names go under the hammer during the two-day IPL players' auctions starting tomorrow with the likes of Ben Stokes and R Ashwin expected to be among the most sought after. This year's auction will feature 578 players in all with 361 of them being Indians. Ben Stokes, Chris Lynn, Evin Lewis, Rashid Khan, Colin Munro are some players who could be the costliest players. Watch this video for more details.

आईपीएल 2018 के नीलामी में 218 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे, लेकिन इस वीडियो में हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा करेगे जिनको खरीदने के लिए टीम मालिको के बीच धमासान मचेगा | इस बार अफगानिस्तान की सनसनी माने जाने वाले राशिद खान का बेस प्राइज़ दो करोड़ है, लेकिन यह युवा इससे कई गुणा कीमत में बिकने का माद्दा रखता है | इसके अलावा मिचेल स्टार्क हैं |ऑस्ट्रेलिया के ये पेस गेंदबाज़ अब आईपीएल नीलामी के टेबल पर हैं, उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। बेहद मुमकिन है कि स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर टीम के मालिकों में धमासान मैच सकता हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |